चार सूत्रीय मांगों को लेकर NSUI ने सौंपा ज्ञापन:कॉलेज से कलेक्टर कार्यालय तक निकाली रैली; छात्र संगठन चुनाव कराने की मांग

Uncategorized

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा 4 सूत्रीय मांगों को लेकर स्थानीय केपी कॉलेज से एक रैली कलेक्टर कार्यालय तक निकाली। जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक शर्मा को सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन में उन्होंने कहा- एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के सभी कॉलेजों में छात्र हित को ध्यान रखते हुए चुनाव करवाए जाए। तीन अन्य मांगे भी रखी गई। श्रीकांत चौहान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने बताया कि पूरे प्रदेश में एनएसयूआई की ओर से कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया जा रहा है। उसी कड़ी में देवास में भी एनएसयूआई द्वारा 4 सूत्रीय मांगों लेकर ज्ञापन दिया गया है। जिसमें पहली मांग है छात्र संगठन चुनाव करवाए जाए। दूसरी मांग है स्कॉलरशिप के विषय में और तीसरी मांग पेपर लीक को लेकर, जबकि चौथी और अंतिम मांग हॉस्टल के विषय को लेकर ज्ञापन दिया गया है। हमारी मांगों के निराकरण को लेकर आश्वासन दिया गया है। मांगों का निराकरण नहीं होगा तो आगामी दिनों में छात्र-हित में आंदोलन किया जाएगा।