नीमच। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग नई दिल्ली की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने सोमवार को नीमच पहुंची। यहां उन्होंने नीमच जिला पंचायत सभाकक्ष जिला अधिकारियों, नगरीय निकायों के सीएमओ, जनपद सीईओ और सफाई कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा- राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग, सफाई कर्मचारियों के आर्थिक सामाजिक, शैक्षणिक पुर्नवास और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रहा है। सफाई-कर्मचारियों के बगैर हम क्लीन सिटी की परिकल्पना नहीं कर सकतें है। स्वच्छता में उनका काफी योगदान है। समाज में सफाई कर्मचारियों को पूरा सम्मान मिलना चाहिए। क्षेत्रफल एवं जनसंख्या के आधार पर नगरीय निकाय क्षेत्रों में सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था की जानी चाहिए। कम लोगो से ज्यादा स्वच्छता कार्य करवाना भी उचित नहीं हैं। बैठक में आयोग की उपाध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों के वेतन भुगतान की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि अपने सफाई कर्मचारियों को सभी नगरीय निकाय, संस्थाएं एक से पांच तारीख तक हर माह वेतन का अनिवार्य रूप से दे। सभी सफाई कर्मचारियों को मौसम अनुकूल यूनिफॉर्म दी जाए। यूनिफॉर्म की अच्छी क्वालिटी हो, बरसात में रेनकोट, सर्दी में स्वेटर, जैकेट, शूज, मास्क, ग्लब्स के साथ ही सफाई काम के लिए आवश्यक उपकरण दिए जाएं। बैठक में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, एसपी अंकित जायसवाल, एडीएम लक्ष्मी गामड़, एएसपी नवल सिंह सिसोदिया, जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर, जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी चंद्रसिह धार्वे, एसडीएम डॉ.ममता खेडे व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।