बालाघाट के छिंदवाड़ा महाविद्यालय में सोमवार की दोपहर को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने गेट के बाहर प्रदर्शन किया। जिसमें उन्होंने सोमवार को कॉलेज बंद की मांग की, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया। प्रदर्शन की वजह छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में छात्रवृत्ति, महाविद्यालय की पढ़ाई, लाइब्रेरी, सीसीटीवी कैमरे लगाने, जिम शुरू करने सहित अन्य समस्याएं रही। कार्यकर्ताओं ने किया गेट पर तालाबंदी करने का प्रयास दरअसल, एनएसयूआई ने सोमवार को कॉलेज बंद का आह्रवान किया था लेकिन सुबह से ही कॉलेज खुला रहा है, हालांकि दोपहर में एनएसयूआई कार्यकर्ता महाविद्यालय परिसर से नारेबाजी करते हुए गेट से बाहर निकले और महाविद्यालय के गेट पर तालाबंदी करने का प्रयास किया।
लेकिन पुलिस के चलते एनएसयूआई महाविद्यालय को बंद नहीं कर सकी। जिसके बाद कार्यकर्ता कॉलेज गेट पर ही धरने में बैठ गए। पी.जी. महाविद्यालय के प्रभारी पी.के. कातुलकर ने बताया कि, महाविद्यालय में एनएसयूआई की मांगों के अनुरूप सभी व्यवस्था है और जो प्रदेश शासन से संबंधित है, उसे उच्च शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा।