खंडवा से अमरावती चलने वाली चावला बस सोमवार सुबह हादसे का शिकार हो गई। बस अमरावती से खंडवा के निकली थी, रास्ते में मेडघाट पर एक पुल के पास खाई में गिर गई। बस में 45 लोग सवार थे, इनमें अधिकांश खंडवा जिले की सवारी थी। चार लोगों की मौत की खबर हैं। धारणी के पास सेमाडोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के बाद घायलों को अमरावती भेजा गया हैं। बस हादसे से जुड़ी तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। यात्री बस रोजाना खंडवा से अमरावती के बीच चलती थी। बस चावला एजेंसी की थी, जो खंडवा की ही हैं। बस को दोपहर 2 बजे खंडवा पहुंचना था। लेकिन सुबह साढ़े 10 बजे के करीब वह चिकलधारा और धारणी के बीच में मेडघाट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। खंडवा के इन घायलों के नाम सामने आए बस ड्राइवर अमरसिंह पंवार खंडवा के ग्राम मोरदड़ का रहने वाला है। इसी तरह घायलों में खंडवा के मुन्नीबाई गवली, आशीष गवली, सिरपुर ग्राम के सुरेश जायसवाल, सिंगोट के दीपक पटेल, गुड़ी के गुड्डू खान आदि शामिल हैं। तस्वीरों में बयां कीजिए, बस हादसे का दर्द…