इंदौर के परदेशीपुरा में महिला के उपर शराब की खाली बोतल फेंकने और आरक्षको से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ा है। उस पर शासकीय कार्य में बांधा को लेकर कारवाई की गई है।
परदेशीपुरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरक्षक नीलमसिंह की शिकायत पर पुलिस ने हेंमत उर्फ राहुल पुत्र पुरूषोतम गुर्जर निवासी आयोध्या नगरी जनता क्वार्टर के खिलाफ 121(1), 132, 296, 351(2) की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस का आरोप है कि हेंमत ने शराब पीकर हंगामा किया। ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की। वही जान से मारने की धमकी दी।
नीलम सिंह ने अपनी शिकायत मंे बताया है कि उनकी आरक्षक ऋषभ के साथ रात 12 बजे से 6 बजे तक बीट में ड्यूटी थी। दोनो रात में करीब 1:45 बजे गश्त करते हुए। तुलसी काम्पलेक्स में पहुंचे। यहां पर शराब के नशे में एक व्यक्ति ने शराब की खाली बोतल एक महिला के पीछे सड़क पर फेंकी। नीलम सिंह ने उसे देखा और साथी आरक्षक के साथ उसके पास पहुंचकर उसे बात की तब पुलिस की वर्दी में देखकर युवक ने कहां कि तुम मेरा क्या कर लोगे। दोनो आरक्षक द्वारा मौके पर मौजूद लोगो ने भी उसे कहां तो वह अपशब्दो का इस्तेमाल करने लगा। उसे हिदायत दी तो युवक कहने लगा कि दोनो की वर्दी उतरवा दूंगा। फिर उसने नीलमसिंह के सीने पर मुक्का मार दिया और कॉलर पकड़कर झूमाझटकी की। उसने दोनो आरक्षको को अपशब्द कहे। इसके बाद ऋषभ ने पकड़ा तो उसके साथ हुज्जत की। तब वायरलेस पर पांइट देकर एफआरवी को मौके पर बुलाया गया। यहां गाड़ी से उसे थाने लेकर आया गया। थाने पर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम हेंमत होने की जानकारी दी। यहां पुलिस ने जमकर उसकी खातिरदारी की है।