मक्सी में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात 3 से 4 बजे के बीच लगभग चार बदमाशों ने एक साथ तीन स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। मक्सी एबी रोड पर सिंचाई कॉलोनी के पास बने जैन तोल कांटे पर चित्रांश महेश जैन के घर के पीछे स्थित खिड़की को कटर से काट कर घर के अंदर दाखिल हुए चार बदमाशो ने कमरे में रखी अलमारी में 14 हजार कैश और 60 हजार की ज्वेलरी भी चुरा ली। घटना के समय मकान के आगे स्थित हाल में सास बहू भी मौजूद थे। जब सुबह परिजनों को पता चला कि घर में चोरी हो गई तो उन्होंने इसकी सूचना मक्सी थाने को दी। मौके पर पहुंची मक्सी पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाने की कोशिश की। उक्त मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाश कमरे में भी कैद हुए हैं। चारों बदमाशों ने अपने मुंह पर गमछा ढका हुआ है, और हाथों में गल्ब्ज पहने हुए थे, और औजार भी उनके हाथ में दिखाई दे रहे हैं। एक ही रात में तीन जगह घुसे बदमाश सूत्रों के अनुसार शनिवार अल सुबह हुई इस वारदात में बदमाशों ने एक ही रात में तीन स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। सबसे पहले बदमाशों ने एक कार से एलईडी स्क्रीन निकाली इसके बाद वो सिंचाई कॉलोनी स्थित बालक छात्रावास में घुसे वहां कुछ भी हाथ नही लगने के बाद उन्होंने जैन तोल कांटे के पास बने घर को निशाना बनाया। टीआई बोल जल्दी खुलासा करेंगे वही इन वारदातों को लेकर मक्सी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल का कहना है कि बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई हे। साइबर सेल की भी मदद ली जा रही हे। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।