भारतीय पुलिस सेवा के महानिदेशक जेल और सुधारात्मक सेवा जीपी सिंह ने शनिवार को निवाड़ी की सब जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल बंदियों के बैरक और रसोई घर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरे जेल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था अच्छी मिली। निरीक्षण के दाैरान पुलिस अधीक्षक निवाड़ी रायसिंह नरवरिया, शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, सहायक जेल अधीक्षक निवाडी और डॉ. आरसी मलारया, बीएमओ उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान महानिदेशक ने सब जेल के कार्यालय की स्थापना शाखा, वारंट शाखा, ई-प्रिजन, मुलाकात और वीसी आदि व्यवस्था देखी। उन्होंने जेल के अंदर बंदियों के बैरकों और किचन की स्वच्छता देखी। जिसमें साफ-सफाई बहुत अच्छी मिली। जेल में बंदियों को मिलने वाले भोजन और अन्य मूलभूत सुविधाओं की पूछताछ की, सभी बंदियों ने जेल प्रशासन की सुविधाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया।