आरोग्य भारती सम्मेलन, CM बोले-औषधि खेती को दे रहे बढ़ावा:आयुर्वेद लोगों को जीवन देता है, एमपी सरकार मेडिकल टूरिज्म को डेवलप कर रही है

Uncategorized

ग्वालियर में दो दिवसीय आरोग्य भारती के आखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल सम्मेलन का वर्चुअली उद्घाटन करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार औषधि खेती को बढ़ावा दे रही है। कोविड के समय जब में उच्च शिक्षा मंत्री था तो खूब काढ़ा पिया करता था।आयुर्वेद हमेशा से लोगों को जीवन देता आया है। सरकार मेडिकल कॉलेज व आयुर्वेद कॉलेजों की संख्या भी बढ़ा रही है। इस साल 12 प्राइवेट कॉलेज खोलने जा रहे हैं। इसके साथ ही सरकार मेडिकल टूरिज्म को भी विकसित कर रही है। दो दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने की है। कार्यक्रम में आयुष मंत्रालय के भारत सरकार के आयुर्वेद सलाहकार डॉ. कौस्तुभ उपाध्याय, आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राकेश कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। आरोग्य भारती का दो दिवसीय आखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल सम्मेलन शनिवार (21 सितंबर) से ग्वालियर के कृषि विश्वविद्यालय में शुरू हो गया है। इस दो दिवसीय सम्मेलन के पहले दिवस पर शनिवार को मध्य भारत प्रांत के सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वर्चुअली किया है। सीएम सीधे भोपाल से वीसी के जरिए ग्वालियर के कार्यक्रम में जुड़े हैं।। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने की। कार्यक्रम में आयुष मंत्रालय भारत सरकार के आयुर्वेद सलाहकार डॉ.कौस्तुभ उपाध्याय भी मौजूद रहे। आरोग्य भारती संस्था स्वास्थ्य क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाला एक संगठन है, जो देश में 24 अलग-अलग विषयों में 800 से अधिक जिलों में काम कर रहा है। इसी की जानकारी के साथ आगामी कार्य योजना तैयार करने सम्मेलन का आयोजन किया गया। सीएम डॉ. यादव ने कहा कि “जब मैं उच्च शिक्षा मंत्री था, तब मैं कोविड के दौर में खूब काढ़ा पिया करता था। आयुर्वेद हमेशा से लोगों को जीवन देता आया है। सीएम ने कहा कि श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए साथ आएं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मैं, आशा करता हूं कि आपके इस सम्मेलन से जरूर अमृत निकलेगा, जो नवाचार इसके जरिये करें उससे सरकार को अवगत कराएं, जिससे सरकार साथ खड़ी होगी। यह संस्था अपने आप में पूरे देश को स्वस्थ बनाने में जुटी हुई है।
यह संस्था निरोगी भारत का संकल्प से काम कर रही संस्था
मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने कहा कि आरोग्य भारती निरोगी भारत का संकल्प लेकर काम कर रही है। ग्वालियर को इस सम्मेलन के लिए चुना गया यह ग्वालियर वासियों के लिए खुशी की बात है। सभी लोग मिलकर भारत को स्वस्थ बनाने के साथ श्रेष्ठ बनाने के लिए जुटे हुए हैं। स्वस्थ व्यक्ति, परिवार, प्रांत व देश उद्देश्य है
आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राकेश कुमार ने बताया कि आरोग्य भारती देश के स्वास्थ्य को ठीक करने का काम करता है। हमारा उद्देश्य स्वस्थ व्यक्ति, उसका परिवार, गांव, मोहल्ला, प्रांत व देश का प्रयास करते हैं। किस तरह व्यक्ति खुद को स्वस्थ रख सकता है। हमारा यही सोचना है कि जो अंतिम पंक्ति में खड़ा है उस व्यक्ति तक बेहत्तर स्वास्थ पहुंचे। यही हमारी कामना है।