दमोह जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में आने वाले पटेरा मार्ग पटपरा गांव के पास सड़क किनारे एक महिला का अधजला शव मिला है। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर मौजूद है। सागर से एफएसएल टीम भी बुलाई गई है, जो इस मामले की जांच करेगी। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि महिला कौन है और यहां कैसे पहुंची। प्राथमिक जांच में पुलिस को यह हत्या कांड लग रहा है। हटा एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन ने बताया की दोपहर में रास्ते से निकलने वाले ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक महिला का अधजला शव सड़क किनारे झाड़ियों के बीच पड़ा हुआ है। सूचना के बाद कुम्हारी थाना प्रभारी थाना प्रभारी रोहित कुमार द्विवेदी मौके पर भेजा गया। उसके बाद मैं भी मौके पर पहुंचा। महिला का सिर पत्थर से कुचलकर उसके बाद उसे आग लगाई गई है। पास में एक कुप्पी भी पड़ी है। जिसमें पेट्रोल या केरोसिन हो सकता है। महिला के कमर के नीचे का हिस्सा पूरी तरह सुरक्षित है और उसका एक हाथ भी सुरक्षित है। उसके पैर में बिछड़ी है। जिससे यह भी स्पष्ट हो रहा है कि महिला शादीशुदा थी। उसकी आयु करीब 30 साल का अनुमान है। दमोह जिले में किसी भी महिला के गुमशुदा होने की कोई भी सूचना थाने में नहीं है। आसपास के जिलों में संपर्क किया जा रहा है। फिलहाल, महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वह कहां से आई और यहां कैसे पहुंची। हालांकि, शुरुआती जांच में यह पूरा मामला हत्याकांड का लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, इस मामले में मर्ग काम किया गया है। एसडीओपी के अनुसार महिला के साथ हत्याकांड शनिवार देर रात होने की संभावना है। हालांकि, शव का बचा हुआ हिस्सा अधिक पुराना नहीं लग रहा।