कलेक्टर ने पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया:महाविद्यालय की व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश, बोले- सुझाव पेटी रखने के निर्देश

Uncategorized

कलेक्टर आदित्य सिंह ने शनिवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय की कंप्यूटर लैब, केमिस्ट्री लैब,मैकेनिकल लैब और इलेक्ट्रिकल लैब और लाइब्रेरी का निरीक्षण किया । कलेक्टर ने इस दौरान निर्देश दिए कि लैब में सभी आवश्यक उपकरण चालू स्थिति में रहे। कोई भी उपकरण यदि खराब है। तो उसे बदल दिया जाए। उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों से चर्चा की। उनसे महाविद्यालय की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी मांगे। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि महाविद्यालय की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए विद्यार्थी जो भी सुझाव देना चाहें, उसके लिए महाविद्यालय परिसर में एक “सुझाव पेटी” रखी जाए। विद्यार्थी गोपनीय तरीके से अपने सुझाव दे सकें। कलेक्टर सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के सुझाव के आधार पर महाविद्यालय के विकास की कार्य योजना बनाई जाएगी। विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। विद्यार्थियों ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास की व्यवस्थाएं सुधारने के बारे में भी कलेक्टर से अनुरोध किया। जिस पर उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के हॉस्टल की रिपेयरिंग कराई जाएगी तथा विद्यार्थियों के रहने योग्य बनाया जाएगा,ताकि बाहर से आकर पॉलिटेक्निक कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों की आवास समस्या हल हो सके। कलेक्टर सिंह ने विद्यार्थियों से कहा- महाविद्यालय में करियर काउंसिलिंग की सुविधा शुरू की जाएगी। विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में खेल गतिविधियां शुरू करने का भी अनुरोध किया। जिस पर उन्होंने बैडमिंटन और टेबल टेनिस का खेल आज से ही महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के लिए शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा- बरसात समाप्त होते ही महाविद्यालय परिसर के पीछे स्थित मैदान में क्रिकेट पिच और मैदान तैयार कराया जाएगा। जिससे विद्यार्थी क्रिकेट खेल सकें। विद्यार्थियों ने स्वच्छ और पेयजल की भी समस्या कलेक्टर को बताई। जिस पर उन्होंने प्राचार्य को वाटर कूलर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। यहां देखिए तस्वीरें…