पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंआखेड़ा के पास इंदौर से कटनी की तरफ जा रही यात्री बस में शुक्रवार को आग लग गई। बस में टायर फट जाने की वजह से आगजनि हुई है। हालांकि बस में सिर्फ तीन यात्री ही सवार थे, जो सुरक्षित ही बाहर निकल आए। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड को सूचना दी, लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी। इंदौर से कटनी जा रही थी बस शुक्रवार दोपहर विश्वास ट्रेवल्स की यात्री बस इंदौर से कटनी की आ रही थी। इस दौरान रैपुरा थाना क्षेत्र के कुआंखेड़ा के पास बस का टायर फट गया। जिससे बस में आग लग गई और बस धू-धूकर जलने लगी। बस में सवार दो तीन यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए। वहीं इस हादसे में बस ड्राइवर को मामूली चोट आई है। हादसे की जानकारी मिलते ही रैपुरा थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर घायल बस ड्राइवर को अपनी गाड़ी में बैठकर रैपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भिजवाया। वहीं कटनी रोड से आने-जाने वाली सभी गाड़ियों को किनारे खड़ा कराया। जिससे किसी प्रकार की कोई घटना घटित न हो सके।