मऊगंज में एक व्यापारी के बेटे के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की है। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष सीताराम गुप्ता के बेटे ओम गुप्ता जो भाठी रोड दुबे चौराहा के पास रोज की तरह जिम गया हुआ था। वापस लौटते समय कुछ लोगों ने अंधेरे का फायदा उठा कर ओम के साथ मारपीट की और उसे सड़क किनारे नाले के पास फेंक दिया। जिसके बाद सूचना मिलते ही परिजनों ने उसे घायल अवस्था में सिविल अस्पताल मऊगंज लाया, जहां स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रीवा रेफर कर दिया। व्यापारी पहुंचे थाना इस घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने रात में थाना पहुंचकर अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि अपराधी गिरफ्तार नहीं होंगे तो वह नगर को संपूर्ण रूप से बंद कर देंगे। वहीं घायल ओम गुप्ता के पिता सीताराम गुप्ता ने बताया कि, उनके बेटे के साथ मारपीट की गई है। जिसे घायल अवस्था में सिविल अस्पताल लाया गया है। स्थिति नाजुक बनी हुई है। सब व्यापारी थाना आए हुए हैं। विधायक का भी आश्वासन मिला है। अपराधियों पर कार्रवाई हम लोगों ने भी मांग रखी है। आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल थाना पहुंचे, व्यापारियों से मिलकर थाना प्रभारी को अपराधियों कि जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। वहीं व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे ने बताया कि ओम गुप्ता पिता सीताराम गुप्ता के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की है जिसमें 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई। एएसपी ने ली घटना की जानकारी इस घटना के बाद एडिशनल एसपी अनुराग पांडे भी देर रात थाना मऊगंज पहुंचे और घटना की जानकारी ली। साथ ही बताया कि इस घटना में आधा दर्जन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।