खजराना मदिंर से घर जा रहे परिवार पर हमला:रास्ते में हटने की बात पर पिता पुत्र को मारे चाकू,एक की हालत गंभीर

Uncategorized

इंदौर के खजराना मंदिर से दर्शन कर अपने घर जा रहे एक परिवार पर रास्ते में खड़े बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। इसके पिता और पुत्र को चाकू लगने है। जिसमें बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
बाणगंगा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दीपक कोरी निवासी भागीरथपुरा की शिकायत पर पुलिस ने गोटिया,धरमू,गणेश व अन्य के खिलाफ चाकूबाजी की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। दीपक कोरी ने बताया कि वह अपने परिवार में पिता लालचंद,मां गीता,बहन ज्योति और पत्नी दीक्षा को लेकर रात में खजराना मंदिर दर्शन करने गए। यहां से वापस आते समय अहिरवार धर्मशाला के यहां पर सभी लड़के रासते में खड़े थे। उन्हें हार्न बजाने के लिये हटने के लिये कहां तो आरोपियों ने विवाद किया। इसके बाद अपशब्द कहने लगे। आरोपियों में से गणेश ने चाकू निकाल लिया। जिसमें पिता लालचंद ने रोका तो चाकू हाथ में मार दिया। इसके बाद पिता काे बचाने दीपक नीचे आया तो आरेापियों ने पैर पर चाकू मार दिया। इसके बाद आरोपियों ने ऑटो में बैठी बहन ओर मां व पत्नी के साथ झूमाझटकी की। शोर होने के चलते आसपास के लोग इकट्‌ठा हुए। जिसमें आरोपी मौके से भाग गए। गंभीर हालत में दीपक को एमवाय भेजा गया। यहां बयान के बाद पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया है।