ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा लहराने का विरोध:भाजपा ने रैली निकालकर आरोपियाें पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की

Uncategorized

इंस्टाग्राम रील देखकर ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में फिलिस्तानी झंडा लहराने के मामले में बालाघाट में भाजपा ने बुधवार को रैली निकाली और एसपी को ज्ञापन देकर राष्ट्र द्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रामकिशोर कावरे, पूर्व अध्यक्ष रमेश रंगलानी, युवा नेत्री मौसम बिसेन सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद थे। बता दें कि 16 सितंबर को बालाघाट में जश्न-ए ईद मिलादुन्नबी में निकाले गए जुलूस मोहम्मदी में पहली बार फिलिस्तीनी झंडे लहराए गए थे। जिसमें पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर रजा नगर निवासी 25 वर्षीय शाकिब पिता जलील खान और अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपी रजा नगर निवासी 25 वर्षीय शाकिब पिता जलील खान, 20 वर्षीय तोहिब पिता जमीर बेग, 18 वर्षीय सोहेल पिता सफी खान और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। जिन्होंने इंस्टाग्राम में फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए देखा और बालाघाट में झंडा बनाकर उसे ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में लहराया। जिसको लेकर भाजपा नेताओं ने नगर में रैली निकाली और एसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ राष्ट्र द्रोह का मामला दर्ज कर करने और इस मामले की पूरी पड़ताल करने की मांग की। भाजपा जिला अध्यक्ष ने आरोपियों पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रामकिशोर कावरे ने कहा कि गत दिवस ईद मिलादुन्नबी पर्व पर निकाले गए जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराए जाने की घटना से हर कोई आक्रोशित है। हमारी मांग हैं कि आरोपियों पर राष्ट्रद्रोह का मामला कायम किया जाए और मामले की पूरी पड़ताल की जाए। पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस गंभीरता से कार्रवाई कर रही है। मंगलवार काे पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह ने बताया था कि ईद मिलादुन्नबी पर निकाले गए जुलूस में फिलिस्तीन के झंडे लहराए गए। इंस्टाग्राम रील से युवाओं ने प्रेरणा ली थी, जिसका मास्टर माईंड एक नाबालिग और उसका साथी था। आरोपियों ने बाजार से अलग-अलग कपड़े खरीदे और दो महिलाओं से झंडा बनवाया। आरोपियों ने जुलूस के 10 दिन पहले इस तैयार कर लिया गया था और आरोपी शाकिब पिता जलील खान (25) और तौहिब पिता जमीर बेग (28) के साथ मिलकर ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में लहराया।