सालों से चली आ रही परंपरा के अनुसार आर.के.डागा माहेश्वरी एकेडमी में विद्यार्थियो ने विद्यालय में विराजे गणपति जी को छप्पन भोग लगाए। विद्यालय में गणेश विसर्जन के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं और गणेश जी की पूजा अर्चना की। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश स्तोत्र और भजन के साथ हुई, जिसके बाद छात्रों ने नृत्य और नाटक के माध्यम से गणेश जी की महिमा का वर्णन किया। महाआरती के पश्चात् चल समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बप्पा को पालकी में विराजित कर गाजे बाजे के साथ नाचते गाते हुए गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ… के उदघोष करते हुए जुलूस निकाला। विद्यालय परिसर की परिक्रमा के पश्चात विद्यालय के मैदान में ही बप्पा का ससम्मान विसर्जन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष राज कुमार साबू, सचिव मनीष बिसानी, कोषाध्यक्ष प्रहलाद मोदानी, गिरिराज बंग, पूर्व अध्यक्ष घनश्याम झवर, प्राचार्य रश्मि उपाध्याय, छात्रों, शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्कूल प्रबंधन ने इस अवसर पर छात्रों की प्रतिभा की सराहना की और सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं। अंत में मोदक का प्रसाद वितरित किया गया।