सीहोर जिले के सिद्धिकगंज के बगवाई माता मंदिर में हनुमान प्रतिमा में तोड़फोड़ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने मंदिर के सामने एकजुट होकर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने अन्य आरोपियों पर कार्रवाई और टीआई को हटाने की मांग की है। मंगलवार की रात आरोपी के हनुमान जी की मूर्ति खंडित कर दी गई थी। बुधवार की सुबह पुलिस मंदिर में पंचनामा बनाने पहुंची। तभी ग्रामीण मंदिर के बाहर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि वारदात में एक से ज्यादा आरोपी शामिल हैं। उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं लिया गया है। हालांकि पुलिस ने घटना के तुरंत बाद मुख्य आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया था। एसडीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
धरना प्रदर्शन में एसडीम स्मिता उपाध्याय मौके पर मौजूद हैं। एसडीएम ने आक्रोशित ग्रामीणों को कार्रवाई को लेकर आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण कुछ शांत हुए। वहीं, टीआई दीपेंद्र राजपूत ने कहा जो भी अन्य आरोपी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोगों टीआई के ट्रांसफर की मांग कर रहे हैं। रात को थाने में हुआ हंगामा
मंदिर में तोड़ फोड़ की सूचना मिलते ही रात में ग्रामीण मंदिर पर इकट्ठा हो गए थे। आक्रोशित ग्रामीणों ने बाद में थाने पहुंचकर हंगामा किया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीण अपने घरों की ओर लौटे।