युवाओं की मांग, डीजे संचालन की अनुमति मिले:प्रभारी मंत्री बोले- सरकार के सामने रखूंगा बात

Uncategorized

शाहपुर में प्रदेश के जल संसाधन व जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट को स्थानीय युवाओं ने रोककर अपनी समस्या बताई। युवाओं ने कहा त्योहारों में डीजे संचालन की परमिशन नहीं मिल रही है। प्रभारी मंत्री उनके साथ जमीन पर ही बैठ गए और गणपति बप्पा मोरिया के नारे लगाए। कहा, मैं सरकार के सामने बात रखूंगा। गौरतलब है कि एक दिन पहले जल संसाधन व जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट बुरहानपुर आए थे। इस दौरान वह शाहपुर भी पहुंचे थे। यहां कुछ युवाओं ने उनसे कहा कि डीजे संचालन की अनुमति मिलना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने आश्वासन दिया कि उचित निर्णय होगा। वहीं साथ में मौजूद भाजपा नेता गजेंद्र पाटिल ने युवाओं से कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार डीजे संचालन के नियम तय हैं। समझाइश के बाद युवा मान गए। जिले में डीजे संचालन पर है प्रतिबंध
जिले में ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए न्यायालय कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी ने आदेश जारी कर जिले की संपूर्ण सीमा में रैली, जुलूस, धार्मिक आयोजन, चल समारोह में डीजे संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित किया है। इसे लेकर पुलिस द्वारा समय समय पर कार्रवाई भी की जा रही है। एक दिन पहले ही ग्राम करदली में खकनार थाना पुलिस ने एक डीजे जब्त कर दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था।