संस्कार सेवा समिति आज से करेगी तर्पण व पिंडदान:28 दिवंगतों की अस्थियां विधि-विधान से नर्मदापुरम में की जाएंगी विसर्जित

Uncategorized

संस्कार सेवा समिति लगातार चौथे वर्ष दिवंगत शांति महायज्ञ के तहत पितृपक्ष में तर्पण व पिंडदान बुधवार से आचार्यो के मार्गदर्शन में करने जा रही है। इसके तहत 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए तर्पण, पिंडदान व यज्ञ में आहूतियां दी जाएंगी। इन कार्यों में उपयोग आने वाली समस्त पूजन सामग्री कार्यस्थल पर निःशुल्क प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन भोपाल के सुभाष नगर विश्राम घाट परिसर में किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि संस्कार सेवा समिति हर वर्ष ऐसे दिवंगतों की अस्थियां पावन नदियों में विसर्जित करती है, जिन्हें किसी कारण वश परिजन विसर्जित नहीं कर पाए थे। समिति कोविड-19 के समय से हर वर्ष ये कार्य करती आ रही है। समिति के सदस्य ने बताया कि 28 दिवंगतों की अस्थियों को परिजनों ने हमें सौंपा है, जिसे कलश में रखकर 18 सितम्बर(बुधवार) को नर्मदापुरम ले जाया जाएगा और विधि विधान से गायत्री परिवार के आचार्यों के सहयोग से मां नर्मदा की पावन धारा में विसर्जित किया जाएगा। इस मौके पर शोभराज सुखवानी, ललित अनेजा , प्रवीण हेडाऊ, अशोक चतुर्वेदी, ब्रजेश जोशी , देवेंद्र, कुलदीप, प्रदीप, आकाश, उमा कांत पटेल, सुरेश तोमर शामिल होंगे l