राष्ट्रीय वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन कर्मचारी फेडरेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन 9 जनवरी 2025 को भुवनेश्वर ओडिशा में आयोजित किया जा रहा है। फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल बाजपेई की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में देशभर से फेडरेशन के पदाधिकारी शामिल होंगे। अधिवेशन में राष्ट्रीय स्तर पर कर्मचारियों की मांगों को पूरा कराने और समस्याओं के निराकरण पर विचार किया जाएगा और उन्हें पूरा कराने के लिए आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। फेडरेशन के पदाधिकारी कार्पोरेशन की आर्थिक स्थिति को भी लेकर चिंतित हैं। क्योंकि इससे कर्मचारियों के वेतन-भत्तों और अन्य सुविधाओं पर असर पड़ता है। अधिवेशन में इस मुद्दे पर भी गंभीरता से विचार किया जाएगा। बाजपेई का कहना है कि शासन एवं अन्य एजेंसियां समय से गोदामों का किराया नहीं देती हैं, जिससे वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन की आर्थिक स्थित खराब हो जाती है। अधिवेशन में नेशनल सिविल सम्प्लाइज कार्पोरेशन के राष्ट्रीय महासचिव अरुण वर्मा एवं निगम, मंडल, सहकारी संस्थाओं के वरिष्ठ कर्मचारी नेता श्याम सुन्दर शर्मा, शकील अकबर, अशोक राजपूत, अरविन्द शर्मा, सुरसरी पटेल सहित वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।