भोपाल के बागसेवनिया इलाके से कार सवार बदमाशों ने सरेराह युवक का अपहरण कर लिया। आरोपियों ने करीब एक घंटे तक युवक को बंधक बनाए रखा। बदमाश उसपर पचास हजार रुपए देने का दबाव बना रहे थे। हालांकि दोनों पक्षों के बीच पुराना कोई लेनदेन नहीं है। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की थी। इसकी भनक लगते ही बदमाश भोपाल कोर्ट के पास अरेरा हिल्स पर युवक को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। टीआई अमित सोनी के मुताबिक दर्शन सिंह राजपूत सोमवार की शाम करीब साढे़ पांच बजे अपने दोस्त हरिओम राजपूत के साथ बाइक पर सवार होकर कृष्णा आर्केट के सामने से गुजर रहा था। तभी कार में सवार बाबू बंगाली, राजा खान, अजय व रोहित आए और बाइक के सामने अपनी कार लगा दी। इसके बाद बदमाश अपने हाथ में कट्टा और तलवार लहरते हुए नीचे उतरे और हरिओम राजूपत को जबरदस्ती अपनी कार में बिठाया और उसके साथ मारपीट करते हुए ले गए। दोस्त ने पुलिस को दी अपहरण की सूचना इसके बाद फयिादी दर्शन सिंह राजपूत ने अपने दोस्त के अगवा होने की खबर पुलिस को दी। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को पता चला कि आरोपी घटनास्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर जिला अदालत के सामने युवक को छोड़कर भाग गए हैं। बाद में युवक किसी तरह से थाने पहुंचा और पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया। दोस्त के विवाद में किया अपहरण टीआई ने बताया कि फरियादी एक पानी सप्लाई करने वाली कंपनी में काम करता है। उसने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि आरोपी पक्ष का उसके किसी दोस्त विवाद चल रहा है, और वह उनके साथ रहता था। इसी विवाद के चलते उसका अपहरण किया गया है। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उससे पचास हजार रुपए की मांग भी की। सभी आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। वह कटारा हिल्स के रहने वाले हैं, और उनकी तलाश में टीम लगाई गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।