जिला अस्पताल में ही अब मरीजों को सस्ती दामों पर जेनरिक ब्रांडेड दवाएं मिलेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज मंगलवार को जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में वर्चुअली शुभारंभ सीएम डॉ. मोहन यादव सुबह 10 से 10.30 बजे के बीच किया। जन औषधि केंद्र शुरू होने से मरीजों को बाजार की महंगी ब्रांडेड दवा की तुलना में 50 से 90% सस्ती दवा मिलेंगी। केंद्र पर लगभग 2 हजार दवाइयां और करीब 300 प्रकार के सर्जिकल उत्पाद मिलेंगे। जन औषधि केंद्र शुरू होने से मरीजों को बाहर की दवा नहीं लेनी होगी। कई बार अस्पताल के मेडिकल पर जरूरी दवा नहीं मिलती या मरीज की जान बचाने के लिए दूसरे फॉर्मूले वाली दवा नहीं होने पर डॉक्टर बाजार की दवा नहीं लिख पाते हैं। ऐसे में औषधि केंद्र खुलने से सुविधा मिलेगी। जन औषधि केंद्र जिला अस्पताल में इमरजेंसी कक्ष के पास बनाया गया है। राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने जनऔषधि केंद्र का फीता काटा। इस अवसर पर नपाध्यक्ष नीतू यादव, जिला पंचायत सीईओ सुजान सिंह रावत, डिप्टी कलेक्टर बबीता राठौर, भाजपा नेता पीयूष शर्मा, सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश दहलवार, सिविल सर्जन समेत अन्य उपस्थित रहे। डिप्टी कलेक्टर राठौर ने बताया जन औषधि केंद्र का संचालन रेडक्रॉस सोसायटी करेगी। रेडक्रॉस सोसायटी करेगी संचालन जन औषधि केंद्र का संचालन रेडक्रॉस सोसायटी करेगी। जन औषधी केंद्र पर गंभीर बीमारियों की दवा आसानी से उपलब्ध होंगी। इसमें एंटी कैंसर, एंटी डायबिटीक, कार्डियो बेस्कुलर दवा, मास्क, आर्थोपेडिक रिहेबिलिटेशन, सर्जिकल ड्रेसिंग, सीरिंज, सेनेटरी पेड, ऑक्सीमीटर सहित कई दवा और मेडिकल उत्पाद मिलेंगे। यह है उद्देश्य: प्रधानमंत्री जन औषधि योजना का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों को सस्ती दवा उपलब्ध कराना है। शिक्षा और प्रचार के माध्यम से जेनेरिक दवाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना ताकि इलाज में कोई कमी न रहे। शहर में विभिन्न दवा दुकानों पर महंगी दवा मिलती हैं।