बालाघाट जिले में डबल मनी के बड़े और सनसनीखेज मामले के बाद अब ऑनलाइन राशि डबल करने के मामले में चार युवकों से 16 लाख 75 हजार रूपए की ठगी की गई है। इसमें ठगे गए युवकों ने मंगलवार को जनसुनवाई में शिकायती आवेदन दिया। युवकों ने कलेक्टर से डबल मनी के नाम से राशि ठगने वाले युवक पर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही पैसे वापस दिलाने की मांग की गई और कहा गया कि राशि मांगने पर युवक के पिता ने झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी है। मामले में कार्रवाई की जाए। युुवक प्रवेश हरिन्द्रवार ने बताया कि 2021 में किरनापुर निवासी प्रज्वल वंजारी ने शेयर मार्केट में राशि दुगुनी करने का झांसा दिया। इसके पास मैंने और तीन अन्य साथियों निलेश पिछोड़े, दुर्गेश बम्बुरे और रोहित चौरे ने 12 लाख, 75 हजार और 2-2 लाख रूपए की राशि जमा कराई। लेकिन युवक प्रज्वल ने राशि दोगुनी तो नहीं दी। वहीं मूलधन की राशि देने के लिए भी डालता रहा। इसी दौरान हमने जब किरनापुर थाने में शिकायत की, तो पुलिस ने युवक प्रज्वल को बुलवाया और हमें दो महीने में राशि देने का वादा किया। इसके बाद 26 जून से प्रज्वल फरार हो गया है। इसके बाद जब हम उसके घर गए तो पहले तो उसके शिक्षक पिता राजेश वंजारी ने कहा कि वह सभी के पैसे लौटा देगा। लेकिन अब तक हमें राशि नहीं मिली है। पुलिस के पास जाओ तो पुलिस कहती है कि कोर्ट जाओ और युवक के घर जाओ तो युवक प्रज्वल के पिता राजेश वंजारी और मां बिंदिया वंजारी हमें एससी-एसटी के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते हैं। युवक प्रवेश ने बताया कि इस मामले में किरनापुर थाने में कोई सुनवाई नहीं होने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से मिले थे। जिसमें उन्होंने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। लेकिन अब तक मामले में एफआईआर नहीं लिखी गई। जिससे परेशान होकर आज हम जनसुनवाई में हमसे 16 लाख 75 हजार रूपए की डबल मनी के नाम से की गई धोखाधड़ी और राशि मांगने पर युवक प्रज्वल के माता-पिता के झूठे मामले में फंसा देने की धमकी में अपराध दर्ज करने और युवक से राशि को लौटाए जाने की मांग करने आए है। जिसमें हमें आश्वासन मिला है कि मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। फिलहाल अब युवकों को अपनी राशि के मिलने और राशि लेकर फरार हो जाने वाले युवक और झूठे मामले में फंसा देने की धमकी देने वाले युवक के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज होने की आस जागी है।