स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ:कलेक्टर-एसपी ने जनप्रतिनिधियों के साथ लगाई झाड़ू, स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर चलेगा पखवाड़ा

Uncategorized

शहर में मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर, एसपी सहित जनप्रतिनिधियों ने महेंद्र सागर तालाब पर पहुंचकर घाटों की साफ सफाई की। इस दौरान उपस्थित लोगों को स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक जिले भर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान अधिकारी कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधि अपने घर, दफ्तर और सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश देंगे। आज अभियान की शुरुआत महेंद्र सागर तालाब पर घाटों की साफ सफाई से की गई। इस दौरान कलेक्टर अवधेश शर्मा ने बताया कि इस बार ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर स्वच्छता पखवाड़ा चलेगा। 15 दिन चलने वाले अभियान में जिले भर के जल स्रोतों और सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। एसपी रोहित काशवानी ने लोगों से अपने घर और आसपास का वातावरण साफ स्वच्छ रखने की अपील की। इनकी रही उपस्थिति भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना, सांसद प्रतिनिधि विवेक चतुर्वेदी, अनुराग वर्मा, पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव, कलेक्टर अवधेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी, जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे, नपा सीएमओ शिवी उपाध्याय, पार्षद पूनम जायसवाल, संजय नायक, रामकुमार यादव, अरविंद रजक सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।