किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली:20 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Uncategorized

जिले में सोमवार को भारतीय किसान संघ के बैनर तले हजारों किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे। हजारों की तादाद में जुटे किसानों ने कृषि उपज मंडी से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली। जिसमें सैकड़ों के तादाद में ट्रैक्टर भी शामिल थे। पैदल बाइक और ट्रैक्टर के जरिए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे किसानों ने कलेक्टर परिसर में धरना दिया। इन किसानों की सबसे प्रमुख मांग सोयाबीन का भाव 6 हजार प्रति क्विंटल करने की थी। इसके साथ अपनी बीस सूत्रीय मांगों को लेकर इन किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान किसानों का हंगामा भी देखने को मिला, दरअसल कुछ किसान कलेक्टर को ही ज्ञापन देने पर अड़े थे। अधिकारियों ने किसानों को कलेक्टर के छुट्‌टी पर होने की सूचना भी दी, लेकिन किसानों का आक्रोश खत्म नहीं हुआ। कुछ किसानों ने सड़क पर चक्का जाम का प्रयास भी किया। हालांकि, कुछ देर बाद ही किसान वापस यहां से लौट गए, किसानों के प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान संघ और दूसरे किसानों के बीच मतभेद भी उजागर हुआ और आपस में जमकर कहासुनी हुई। किसानों की रैली के मद्देनजर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम थे। आंदोलन में शामिल भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल सिंह आंजना ने कहा कि 20 सूत्रीय मांगों को लेकर आज पूरे मध्यप्रदेश में सभी जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान संघ ने ज्ञापन सौंपा है और आगामी 26 तारीख को सभी किसान भोपाल में प्रदेश से अपनी आंदोलन में भाग लेंगे।