पेंड्रा में अनूपपुर के 3 गांजा तस्कर गिरफ्तार:21 लाख का गांजा और 2 कार जब्त, CM की एसपी-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस का दिखा असर

Uncategorized

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की एसपी-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस का असर देखने को मिला है। पेंड्रा पुलिस ने अनूपपुर जिले के 3 अंतरराज्यीय गांजा तस्करों गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो वाहनों से डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल महिंद्रा एक्सयूवी और नई ब्रेज़ा कार भी जब्त किया है। इस कार्रवाई में 21 लाख रुपए का गांजा समेत कुल 48 लाख रुपए का माल जब्त हुआ है। दरअसल, पुलिस ने सूचना के आधार पर गौरेला थाना क्षेत्र के पीपरखुंटी के जंगल में चेकिंग कर रही है। 3 आरोपी गिरफ्तार इसी दौरान दोनों गाड़ियों को रोककर चेकिंग की गई, तो डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने 3 आरोपी बनवारी लाल, रोहित गुप्ता और अंकुर जैतवार निवासी मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र के निवासी को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। जिनकी तलाश की जा रही है। बता दें कि, जिले में पिछले 10 दिन में 9 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार हो चुके हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम 1. बनवारी लाल गुप्ता उर्फ पिंटू, पिता बच्चू प्रसाद गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पिपरहा थाना राजेंद्रग्राम जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश।
2. रोहित गुप्ता पिता कुंज बिहारी गुप्ता उम्र 25 वर्ष ग्राम पिपरहा थाना राजेंद्रग्राम जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश।
3. अंकुर जैतवार पिता बाबूलाल ग्राम लेंढरा थाना राजेंद्रग्राम जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश। जब्त सामान 1. गांजा 1.05 क्विंटल मूल्य 21 लाख
2. महिंद्रा एक्सयूवी 500 कार मूल्य 15 लाख
3. मारूति सुजुकी न्यू ब्रेजा कार 12 लाख
4. मोबाइल 4 नग
5. नगदी रकम 1630 रुपए।