ईद मिलादुन्नबी पर निकाला जुलूस:मऊगंज में अकीदतमंदों ने मांगी अमन चैन की दुआ

Uncategorized

पैगंबर-ए-इस्लाम मोहम्मद साहब का यौमे पैदाइश का दिन जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया। ईद मिलादुन्नबी का जुलूस नईगढ़ी जामा मस्जिद परिसर से हाफिज मोहम्मद फैज की अगवाई में निकाला गया। यह जुलूस मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा मस्जिद परिसर से शुरू होकर किला परिसर होते हुए पुनः जामा मस्जिद पहुंचा। जामा मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद फैज साहब ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने देश दुनिया को इंसानियत का पैगाम दिया। उनके जीवन से सभी को प्रेरणा मिलती है। जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में बच्चे, नौजवान अपने हाथों में झंडे लेकर जुलूस में हिस्सा लिया। पैगंबर-ए-इस्लाम मोहम्मद साहब का यौमे पैदाइश का दिन जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी अकीदत और जुलूस नईगढी नगर सहित ग्रामीण अंचल में जुलूस-ए-मोहम्मदी जोश-खरोश के साथ निकाले गए। जुलूस में पैगंबर साहब की शान में अकीदतमंदों ने सरकार की आमद मरहबा.., मुख्तार की आमद मरहबा.., पत्ती-पत्ती, फूल-फूल, या रसूल, या रसूल…, मुस्तफा जाने रहमत पर लाखों सलाम…जैसे नारे लगाए। इसी तरह मऊगंज नगर, हनुमना, देवतालाब सहित विभिन्न स्थानों पर जुलूस निकाल कर पैगंबर-ए-इस्लाम मोहम्मद साहब का यौमे पैदाइश का दिन जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया। आयोजित जश्ने ईद मिलादुन्नबी के कार्यक्रम के इस मौके पर मुख्य रूप से हाफिज मोहम्मद फैज साहब के साथ जामा मस्जिद नईगढ़ी के सदर कमरुद्दीन खान, इमाम गुलशेर खान, युवा समाजसेवी नसीम खान, मुस्ताक खान, हाजी नईम खान, हाजी गुलशन खान, हाजी अस्ताव खान, मुस्तफा खान, शेर अली खान, राजू खान, अब्दुल जाहिद खान, पूर्व पार्षद इरफान खान, मोहम्मद इस्लाम खान, हसन खान, रोशन खान, चिराग अली खान, अबुल कासिम खान, जहीर खान, हाफिज शौकत खान, हाफिज तफसीर, हाफिज सिराज खान, सहित मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम में एसपी रचना ठाकुर के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे के नेतृत्व में थाना प्रभारी नईगढ़ी एसके द्विवेदी, एएसआई नारेंद्र चतुर्वेदी, आरक्षक सूरज तिवारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।