गणेशोत्सव में हॉन्टेड हाउस बना आकर्षण का केंद्र:13.5 फीट की गणेश जी की प्रतिमा के साथ भगवान राम की प्रतिमा भी स्थापित

Uncategorized

गणेश उत्सव के दौरान बड़े बड़े पंडाल में सजावट और झाकियों को शहर के अलग अलग गणेश पंडाल में लगाया गया है। शहर के मालीपुरा स्थित लक्कड़गंज में इस बार गणेश पंडाल को सजाया तो गया है लेकिन इस बार यहां पर हॉन्टेड हाउस भी बनाया गया है जो की सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। शहर के मध्य मां ज्ञानेश्वरी ग्रुप बीते 17 सालों से गणेश उत्सव के कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है। इस बार 13.5 फीट की विशाल गणेश प्रतिमा को 11 दिन के उत्सव के लिए स्थापित किया है। रोजाना दो बार आरती के साथ कई कार्यक्रम यहां पर आयोजित किये जा रहे हैं। गणेश पंडाल को भी भव्य रूप से सजाया गया है। खास बात ये है कि इस बार झांकी में भगवान श्री राम की मूर्ति को स्थापित किया गया है। संस्था के मुकेश राव ने बताया कि इस बार सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र हॉन्टेड हॉउस के साथ चिड़िया घर है जिसे बच्चे और बड़े भी पसंद कर रहे है। जिसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। शाम को नजारा देखने के लिए लोग लाइनों में लगकर दर्शन और हॉन्टेड हाउस देखने के लिए पहुंच रहे हैं।