जिला मुख्यालय पर पुलिस कंट्रोल रूम एवं स्वामी विवेकानंद कॉम्प्लेक्स इन दिनों अवैध गतिविधियों का अड्डा बना हुआ है। यहां अंधेरा होने के साथ ही असामाजिक तत्वों के द्वारा खुलेआम शराब का सेवन किया जाता है। नगर पालिका की दीन दयाल रसोई से लेकर एसबीआई की मुख्य ब्रांच के पास तक बने हॉकर्स जोन पर लोगों ने अवैध रूप से पार्किंग बनाई गई है। यहां रखे टपो में बैठकर शराबी शराब का सेवन करते आसानी से देखे जा सकते हैं। यहां नगर पालिका के द्वारा नाले पर डाला गया स्लैब चौपहिया वाहनों के गुजरने की क्षमता के अनुरूप नहीं है। बावजूद इसके यहां बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा अपने वाहन खड़े किए जाते हैं। जिससे किसी भी दिन बड़ा हादसा घटित हो सकता है। पूर्व में नगर पालिका ने स्टॉपर लगाकर केवल दो पहिया वाहनों के गुजरने के लिए यह रास्ता बनाया था। लेकिन चौपहिया वाहनों के मालिकों ने उसे तोड़कर अपने वाहन खड़े किए जा रहे हैं। इसको लेकर नगर पालिका के उपयंत्री एस के बोहरे ने कहा कि यहां हॉकर्स जोन पैदल चलने वाले लोगों के हिसाब से बनाया गया है यदि अधिक मात्रा में वाहन खड़े होते है तो किसी भी दिन हादसा हो सकता है। वहीं आम लोगों का कहना है कि आगामी दीपावली के त्योहार पर लगने वाले बाजार में आने वाले फुटकर विक्रेताओं को यहां पर बैठने की व्यवस्था की जानी चाहिए। ताकि मेन रोड पर ट्रैफिक जाम की स्थिति ना बनने पाएं।