कान्हा में हाथियों की पिकनिक:छह दिवसीय हाथी रिजुविनेशन कैंप का शुभारंभ, तेल से मालिश और विशेष आहार के हुए प्रबंध

Uncategorized

मंडला जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व में रविवार को हाथी रिजुविनेशन कैंप का शुभारंभ हुआ। 20 सितंबर तक आयोजित इस विशेष कैंप में पार्क के 12 हाथियों को शामिल किया गया है। इन छह दिनों में हाथियों को काम से छुट्टी देते हुए इनकी मेडिकल जांच, विशेष आहार, टस्क की ट्रिमिंग और प्रतिदिन नीम-अरंडी तेल से मालिश की जाएगी। कैंप में हाथी ही नहीं उनके महावत और चाराकटरों का मेडिकल चेकअप और आवश्यकतानुसार उपचार भी किया जाएगा। साथ ही उनके मनोरंजन के लिए विभिन्न खेल सहित अन्य कार्यक्रम होंगे। कान्हा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि पार्क के औरई परिक्षेत्र में रविवार को हाथी रिजुविनेशन कैंप का शुभारंभ हुआ। इसमें पार्क के 16 में से 12 हाथी शामिल हुए हैं। 20 सितंबर तक कैंप में इन हाथियों की आवभगत की जाएगी। हाथियों को तेल से मालिश और आराम दिया जाएगा। साथ ही महावत और चाराकटर भी अपने परिवार के साथ इस महोत्सव का आनंद उठाएंगे। फील्ड डायरेक्टर ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से हमारा हाथी स्क्वाड अगले वर्ष के लिए तैयार हो जाएगा। जिसका पार्क की पेट्रोलिंग में इस्तेमाल होगा।