बुरहानपुर जिले में कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जा रहा है। किसानों को समूह बंध अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन के तहत सोयाबीन की प्रजाति राज सोया 24 के बीज वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही ग्राम टिटगांव के किसानों को पिछली बार दिए गए बीजों से लगाए सोयाबीन के प्लाटों की जिओ मैपिंग की गई। डेमोस्ट्रेशन का निरीक्षण किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक भूपेंद्र सिंह ने किसानों को बताया कि केंद्र द्वारा जिस प्रजाति का बीज दिया गया है उसे अगले साल से भी उपयोग किया जा सकता है। कृषि वैज्ञानिक मोनिका जायसवाल ने किसानों के बताया छोटे दाने वाली प्रजातियों के लिए बीज की मात्रा 60 से 70 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से उपयोग करें। वैज्ञानिक राहुल सातारकर ने कहा मिट्टी के परीक्षण के अनुसार उसमें खाद, उर्वरक डाला जाए। तकनीकि सहायक मोहम्मद अतीब शेख ने खेतों में पहुंचकर जिओ मैपिंग की। निरीक्षण के दौरान सिकान सुधाकर कोली, सचिवन श्याम राव सहित 25 से अधिक किसान मौजूद रहे।