रीवा में 10 माह की लापता बच्ची जंगल में मिली:बकरी चराने गए चरवाहे ने देखा ; घर के बिस्तर से लापता हुई थी मासूम

Uncategorized

रीवा के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत घर से लापता हुई 10 माह की मासूम बच्ची घर से 7 किलोमीटर दूर जंगल में मिली। शनिवार को जंगल में बकरी चराने गए चरवाहों की नजर बच्ची पर पड़ी। जिसकी सूचना चरवाहों ने गांव के सरपंच को दी। सरपंच ने इस बात की खबर बच्ची के पिता और पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद किया। फिलहाल बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। वहीं पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है कि ये कृत्य किसने किया।
जानकारी के मुताबिक 4 दिन पहले गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बरहट निवासी विमलेश साकेत की 10 माह की बच्ची श्रेया अचानक बिस्तर से लापता हो गई थी। जिसके बाद से ही मां का रो-रो ओर बुरा हाल था। मां के साथ रात को बिस्तर पर सोई थी बच्ची रीवा के बरहट गांव में मां के साथ सोई 10 माह की बच्ची सुबह बिस्तर में नहीं मिली थी। पूरे मामले में परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई थी। जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था।पुलिस के मुताबिक मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है। बच्ची बिस्तर से कैसे लापता हो गई थी। अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है। जिसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। ग्रामीणों के मुताबिक रीवा के गढ़ थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात होना तो आम बात हो चुकी है। जहां हर महीने चोरी की दर्जनों वारदातें होती रहती हैं। अब बच्ची के गायब होने का मामला भी सामने आया है। ऐसे में स्थानीय लोग अपने नवजात और मासूम बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी अब काफी चिंतित हैं।