सांसद के साथ नंगे पांव जाम सांवली पहुंचे महापौर:सुख समृद्धि की कामना को लेकर 61 किलोमीटर की पदयात्रा कर बजरंगबली को चढ़ाए गदा

Uncategorized

सुख समृद्धि की कामना को लेकर सांसद विवेक बंटी साहू ने छिंदवाड़ा से जाम सांवली तक 61 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली थी जिसमें उनके साथ तमाम भाजपा नेता मौजूद थे वहीं छिंदवाड़ा में विशेष रूप से बिना जूते चप्पल के नंगे पैर इस पदयात्रा में शामिल हुए और हनुमान जी को गदा अर्पित कर जिले वासियों की सुख समृद्धि की कामना की। ज्ञात हो कि 3 दिन पूर्व छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू छिंदवाड़ा से पैदल चलकर जामसांवली हनुमान मंदिर के लिए गदा लेके निकले थे इस दौरान छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहके ने भी नंगे पैर 61 किलोमीटर चलकर हनुमान जी महाराज से शहर की सुख समृद्धि एवं शांति के लिए प्रार्थना किए । इस दौरान भारी संख्या में शहर के युवा साथी एवं समर्थक मौजूद रहे । जिसमे सभी में भारी उत्साह एवं भक्ति भाव देखने को मिला इस यात्रा का जगह जगह ग्रामवासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया और शनिवार को प्रातः यह यात्रा सौसर से प्रारंभ होकर जामसंवली हनुमान मंदिर पहुंची जहां हनुमान जी महाराज के दर्शन कर सांसद एवं महापौर द्वारा सभी धर्मप्रेमियों साथियों को भोजन प्रसादी का वितरण किया गया ।