कालापीपल में किसान संघ का प्रदर्शन:ट्रैक्टर से निकली रैली, सोयाबीन का भाव 6 हजार करने की मांग पर अड़े किसान

Uncategorized

शाजापुर जिले के कालापीपल में आज शुक्रवार दोपहर को 500 ट्रैक्टर के लग-भग की कतार और सैकड़ों किसानों के साथ सोयाबीन का भाव 6 हजार करने की मांग को लेकर रैली निकाली। विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान तहसील परिसर में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने निकले हैं। इस रैली के कारण कालापीपल में मुख्य मार्गों पर जाम जैसी स्थिति बनी रही हैं। तहसील पहुंचकर किसान संघ ने तहसीलदार कैलाश सस्ताय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। किसान संघ पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया प्रदेश व केंद्र सरकार ने भले ही एमएसपी पर सोयाबीन खरीदने पर सहमति दी हो, लेकिन किसान की फसल की इस मूल्य पर लागत भी नहीं निकलती, सरकार जब तक 6 हजार भाव सोयाबीन का तय नहीं करती, पूरे एमपी में भारतीय किसान संघ आंदोलन जारी रखेगा। उसी के तहत भारतीय किसान संघ हर गांव से किसानों को 16 सितंबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन में शामिल होने भी तैयारी की जा रही है।