चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल भोपाल में करियर काउंसलिंग सत्र:कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए सीए में करियर श्रेष्ठ विकल्प- सुरभि अग्रवाल

Uncategorized

चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल की कक्षा 11वीं एवं 12वीं की वाणिज्य संकाय की छात्राओं के लिए मंगलवार को करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य, छात्राओं को चार्टर्ड अकाउंटेंसी से संबंधित करियर विकल्पों के बारे में सही जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती, माँ सरस्वती एवं संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब के छायाचित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम की प्रमुख वक्ता चार्टर्ड अकाउंटेंट सुरभि अग्रवाल (काउंसलर) ने छात्राओं को संबोधित करते हुए चार्टर्ड अकाउंटेंसी के लिए आवश्यक योग्यताएँ और प्रवेश प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दीं। चार्टर्ड अकाउंटेंसी के क्षेत्र से जुड़ी करियर की योजना और भविष्य की दिशा तय करने के सुझाव देते हुए कहा कि लड़कियों के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंसी का क्षेत्र बहुत अच्छा और सुरक्षित क्षेत्र है, जिसे आप घर- परिवार की ज़िम्मेदारी निभाते हुए भी कर सकते हैं। इस मौके पर अकादमिक निदेशक गोपाल गिरधानी ने इस कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। सत्र के पूर्ण होने के पश्चात में छात्राओं द्वारा काउंसलर से कई सार्थक प्रश्न पूछे गए, जिनका समाधान उन्होंने कुशलता पूर्वक दिया। संस्था की परंपरानुसार अकादमिक निदेशक गोपाल गिरधानी एवं प्राचार्या प्रिया जैन शर्मा द्वारा प्रमुख वक्ता सुरभि अग्रवाल को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या प्रिया जैन शर्मा ने सभागार में उपस्थित समस्त जनों का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगीत के समवेत गायन के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।