जिले में 24 घंटे में 12 इंच बारिश हुई:सोयाबीन और धान के लिए फसलों को फायदा, गुरुवार को भी बारिश का अलर्ट

Uncategorized

जिले में मंगलवार की शाम से लगातार बारिश हो रही है। इस दौरान कही कही तेज तो कही हल्की बारिश होती रही। ग्रामीण इलाकों में छोटे नदी-नालों में उफान आ गया है। बारिश के कारण चलते लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। बारिश से किसानों में भी खुशी है। उनका कहना है कि यह बारिश सोयाबीन और धान के लिए फसल के लिए बेहद फायदेमंद है। बही मौसम विभाग ने आज बारिश का अलर्ट जारी किया है । जिले में पिछले 24 घंटे में जिले में 312.3 एमएम (12.29 इंच) बारिश हुई है। इस दौरान नटेरन में सबसे ज्यादा तो लटेरी में सबसे कस बारिश दर्ज हुई है। विदिशा में 18 एमएम बारिश, बासौदा में 12.6 एमएम, कुरवाई में 23 एमएम, सिरोंज में 18 एमएम, लटेरी में 32.2 एमएम , ग्यारसपुर में 19 एमएम, गुलाबगंज में 23 एमएम, नटेरन में 49 एमएम, शमशाबाद में 94.5 एमएम और पठारी में 25 एमएम बारिश हुई है। बारिश की इस सीजन में विदिशा जिले में अब तक 10438.7 मिमी बारिश हो चुकी है, जो पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है । इस सीजन में सबसे ज्यादा बारिश पठारी तहसील में 1381.7 मिमी दर्ज की गई। जबकि गुलाबगंज तहसील में सबसे कम 792 मिमी बारिश हुई। विदिशा में 1092 मिमी, बासौदा में 949.2 मिमी, कुरवाई में 1227.5 मिमी, सिरोंज में 869 मिमी, लटेरी में 1020.4 मिमी, ग्यारसपुर में 880 मिमी, नटेरन में 1002 मिमी और शमशाबाद में 1223 मिमी बारिश हो चुकी है।