इंदौर में फिर बूंदाबांदी:3 डिग्री तक गिरा दिन का पारा; बारिश के सबसे स्ट्रॉन्ग सिस्टम से बदला मौसम

Uncategorized

इंदौर में गुरुवार सुबह से मौसम साफ रहा। कई इलाकों में कुछ समय के लिए बादल छाए और रिमझिम हुई लेकिन फिर जल्द ही तेज हवाएं चलने लगी। बुधवार को कई इलाकों में अलग-अलग समय पर तेज बारिश हुई। सुबह 11 बजे से बादल छाने के साथ रिमझिम और हल्की बारिश का दौर जारी रहा। दोपहर करीब 2 बजे शहर के मध्य इलाके में आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। इसके बाद आसमान साफ हो गया और धूप निकल आई। बारिश की वजह से दिन के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट आई और मौसम में ठंडक घुल गई। दरअसल मध्यप्रदेश में सितंबर का सबसे स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने के बाद मौसम बदला है। मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश भर में 3 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। इंदौर और आसपास के जिलों में गुरुवार को धूप और उमस के बाद नमी से बादल छाने और बारिश की आशंका जताई है। बुधवार को दिन के तापमान में 3 डिग्री गिरावट के साथ 26.6 (-3) और रात का 22.8 (+2) रहा। मंगलवार को दिन का तापमान 29.2(-1) डिग्री और रात का तापमान 22.6 (+1) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। इस बार सीजन की करीब साढ़े 31 इंच बारिश हुई है जबकि कोटा पूरा करने के लिए अभी 5 इंच की और जरूरत है। एक हफ्ते का अनुमान अब जानिए प्रदेश के मौसम का हाल सितंबर में बारिश का सबसे स्ट्रॉन्ग सिस्टम मध्यप्रदेश में छाया हुआ है। भिंड में क्वांरी, सांक नदी और सिंध खतरे के निशान पर बह रही हैं। इस कारण 50 गांवों में अलर्ट है। नर्मदापुरम में सेठानी घाट पर नर्मदा नदी खतरे के निशान से 7 फीट नीचे बह रही है। इंदिरा सागर बांध के 12, ओंकारेश्वर बांध के 11 गेट और मड़ीखेड़ा डैम के 4 गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। पिछले 24 घंटे में ग्वालियर में 8 इंच और भोपाल में ढाई इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है।