दमोह जिले में लगातार हुई बारिश से सभी नदी वाले उफान पर है। ऐसे में बाढ़ से प्रभावित लोगों के कई दृश्य सामने आ रहे हैं, लेकिन अब एक ऐसा दृश्य जिसे देखकर आप खुद हैरत में पड़ जाएंगे। बाढ़ के पानी से अपनी बाइक बचाने के लिए एक युवक ने बाइक को सिर पर उठा लिया। इतना ही नहीं उसने उसी हालत में उफान पर आए जंगली नाले को गहरे पानी से होकर पार किया और सुरक्षित स्थान तक पहुंच भी पहुंचाया। नाला पार करते समय बीच में एक दो बार उसका संतुलन भी बिगड़ा लेकिन उसने खुद को संभाल लिया और वहां से सुरक्षित निकल गया। हालांकि ये जोखिम है और किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए। युवक का नाम चिंगारी है जो बटियागढ़ ब्लॉक के एक गांव का रहने वाला है। युवक मगरोन से लौट रहा था तभी सुनवाह के पास पढ़ने वाले जंगली नाले को पार करने के लिए उसने अपनी बाइक को सिर पर उठाया और चल पड़ा। तभी कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।