मुरैना जिले की मुरैना विधानसभा के परीक्षा गांव में बारिश का पानी गांव में घुस गया है। वह गांव के खेतों तक पहुंच चुका है। गांव तक पानी पहुंचने के कारण अन्य गांव से उसका संपर्क टूट गया है। बता दे कि मुरैना में पिछले दो दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है। मुरैना विधानसभा के परीक्षा गांव तथा दिमनी विधानसभा के भटपुरा गांव के बीच में आसन नदी बहती है। लगातार बारिश के कारण आसन नदी में पानी का जलस्तर बहुत बढ़ गया है। नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी का पानी परीक्षा गांव में घुस गया है, जिसके कारण ग्रामीणों में भय का वातावरण व्याप्त है। धान तथा बाजरे की फसल बर्बाद लगातार बारिश होने के कारण किसानों की धान तथा बाजरे की फसल पूरी तरह से चौपट होगई है। खेतों में घुटनों तक बारिश का पानी भर गया है, जिसके कारण अब किसानों के सामने सबसे बड़ा संकट फसल की बर्बादी को लेकर उत्पन्न हो गया है। गांव की सड़क खत्म परीक्षा गांव से भटपुरा गांव की तरफ जाने वाली बंबा किनारे वाली सड़क पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। सड़क के बीचो-बीच बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, इसके कारण ग्रामीणों का उस रास्ते से निकलना एक बड़ी समस्या बन गया है। आसन नदी का रपटा डूबा आसन नदी पार करके परीक्षा गांव जाने वाला रपटा पूरी तरह से पानी में डूब गया है। जिसके कारण लगभग 2 दर्जन गांवों के लोग इधर से उधर नहीं जा पा रहे हैं। अकेले परीक्षा गांव की आबादी 20000 के लगभग है। लोगों को मजबूरी में अपने घर में रहना पड़ रहा है। गांव वालों ने जिला प्रशासन से मांग की थी कि पुल बनाया जाए लेकिन पल नहीं बनाया गया। इस संबंध में परीक्षा गांव के समाजसेवी शिव शंकर ने बताया कि उनके द्वारा कई बार पंचायत के माध्यम से जिला प्रशासन से रपटे को तोड़कर पुल बनाने की मांग की जा चुकी है लेकिन अभी तक उसे पर कोई विचार नहीं किया गया। इन गांवों का आवागमन प्रभावित आसन नदी का रपटा डूबने के कारण जिन गांवों का आवागमन प्रभावित हुआ है उनमें चक्र किशनपुर, हुरहीपुरा, बमरौली, बामोरा, बकनासा, पंजाबी पुरा, भटपुरा तथा परीक्षा गांव मुख्य रूप से शामिल है।