धसान नदी के टापू पर फंसे 20 लोग:प्रशासन ने 13 घंटे बाद किया सभी का सुरक्षित रेस्क्यू

Uncategorized

छतरपुर जिले में पिछले दो दिनों से जिले में लगातार रुक रुककर बारिश हो रही है। जिस वजह से कई जगह पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। वहीं हरपालपुर थाना क्षेत्र में 24 घंटे से तेज बारिश होने के कारण बुधवार की देर रात 20 लोग धसान नदी के एक टापू पर फंस गए। जिन्हें रेस्क्यू टीम और प्रशासन की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। टीकमगढ़ क्षेत्र के बानसूजारा बांध के बुधवार की सुबह 12 फाटक खोले जाने के कारण में 2500 क्यूमेक्स पानी छोड़ गया था। जिससे धसान नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इसी कारण नौगांव तहसील की ग्राम पंचायत सरसेंड के चपरन गांव में पानी घुस जाने कारण ये लोग टापू पर फंस गए। जिला प्रशासन ने रेस्क्यू करके उन्हें 13 घंटे बाद गुरुवार की सुबह 9 बजे सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक कामाख्या प्रताप सिंह, नौगांव एसडीएम विशा माधवानी, तहसीलदर संदीप तिवारी, एसडीओपी चंचलेश मरकाम थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा सहित रेस्क्यू टीम मौजूद रही। चंचलेश मरकाम ने बताया कि हरपालपुर थाना क्षेत्र के चपरन गांव के 20 लोग धसान नदी में फंसे हुए थे। 10 पुरूष 8 महिलाएं 2 बच्चों को पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ टीम के द्वारा सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।