शहर में बुधवार को गणेशोत्सव के पांचवें दिन सुबह से हो रही लगातार बारिश को देखकर लगा मानों इंद्रदेव भी गणपति बप्पा का अभिषेक करने का अवसर छोड़ना नहीं चाहते। हालांकि लगातार बारिश के बावजूद पंडाल में भगवान के दर्शनों के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी। पुराना शहर के पीपल चौक की स्थित भोपाल के राजा की झांकी में गणपति बप्पा को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। यह भोग 1100 किलो व्यंजनों से तैयार किया गया था। यहां आज फल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा मथुरा से बुलवाए हलवाइयों ने तैयार किया 56 भोग डोल ग्यारस उत्सव समिति द्वारा पीपल चौक में रिद्धि सिद्धि संग विराजे भोपाल के राजा गणेश को छप्पन प्रकार का भोग लगाया गया। समिति के सदस्य ने बताया कि इसमें विविध प्रकार की मिठाईयां, फल, मेवे और नमकीन शामिल थे। जिन्हें मथुरा से आए हलवाइयों ने तैयार किया था। भोग के पूर्व गणेश भगवान की महाआरती की गई। उल्लेखनीय है कि पिछले दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से उत्सव समितियां झांकी स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं कर पा रही है। पंडालों में केवल पूजा-आरती के ही अनुष्ठान हो रहे हैं।