सुबह से हो रही रिमझिम बारिश:मिली गर्मी और उमस से राहत, सीजन में अब तक 1098 एमएम रिकॉर्ड

Uncategorized

सीहोर जिले के नगरीय और ग्रामीण इलाकों में बुधवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है, आसमान पर काले घने बादलों का डेरा है। जिसके कारण दोपहर 1 बजे तक भी सूर्य किरणों ने धरती का स्पर्श नहीं किया था। कई घंटे से रिमझिम बारिश जारी रहने के कारण लोगों को गर्मी और उमस से भी राहत मिल गई है। जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से अब तक 16.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 790.1 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से आज तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 1098.9 मिलीमीटर, श्यामपुर में 965.0, आष्टा में 938.0, जावर में 698.0, इछावर में 1251.5, भैरूंदा में 885.9, बुधनी 1134.5, रेहटी में 1135.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में बीते 24 घंटे 16.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 14.1 मिलीमीटर, श्यामपुर में 26.0, आष्टा में 21.0, जावर में 9.0, इछावर में 19.0, भैरूंदा में 5.2, बुधनी में 18.0, रेहटी में 16.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि सीहोर जिले में इस साल 21 जून को निर्धारित समय पर मानसून ने दस्तक दे दी थी। लेकिन तेज बारिश का दौरा 26 से 28 जुलाई तक देखने को मिला था। जिसके बाद अधिकांश तालाब लबालब हो गए थे। लेकिन सावन के महीने में मानसून ब्रेक की स्थिति लगातार बनी रही और अगस्त माह में ज्यादा बारिश नहीं हुई। लेकिन अब सितंबर माह में एक बार फिर मानसून एक्टिव हुआ है और लगातार रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है।