उंत्तराखंड लैंडस्लाइड में धार के तीन लोगों की मौत:हादसे में भाई-बहन ने गवाई जान; एक गंभीर रूप से घायल

Uncategorized

उत्तराखंड में केदारनाथ जाने वाले रास्ते पर सोमवार देर रात लैंडस्लाइड हुई। मलबे में दबकर 5 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हैं। SDRF की टीम ने मंगलवार सुबह मलबे से शव निकाले। हादसा सोनप्रयाग से आधा किलोमीटर आगे गौरीकुंड के पास केदारनाथ पैदल मार्ग पर हुआ। मरने वालों में 3 तीर्थयात्री धार जिले के हैं। जिनकी पहचान गोपाल (50), दुर्गाबाई खापर (50), समनबाई (50) के तौर पर हुई है। तीनों ही जिले के सरदारपुर के रहने वाले थे। एक ही परिवार के दो बहनों सहित एक भाई की मौत हो गई हैं। वहीं निपावली के रहने वाले छगनलाल गंभीर रूप से घायल हुए है। दरअसल, 40 लोग यात्री बस से केदारनाथ धाम के दर्शन करने गए। सोमवार को केदारनाथ के दर्शन के बाद पैदल आ रहे थे। जहां गौरीकुंड के यह हादसा हुआ।