रीवा में एनएसयूआई ने सोमवार को टीआरएस कॉलेज परिसर के भीतर मार्कशीट जलाकर विरोध जताया। छात्र संगठन ने महाविद्यालय प्रबंधन पर रिजल्ट में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। जिसके लिए छात्र संगठन एनएसयूआई ने सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने कहा कि जिस तरह से लगातार टी.आर.एस. महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम बिगड़ रहा है। सभी प्रश्नों के उत्तर देकर आने वाले छात्र भी फेल कर दिए गए हैं। एम.एस.सी. मैथ फाइनल के 90% विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम लापरवाही पूर्वक बिगाड़ दिया गया है। प्राचार्य को कई बार आवेदन देकर रिजल्ट में लापरवाही के बारे में अवगत कराया गया। दोबारा मूल्यांकन कराने के लिए निवेदन किया गया। ताकि छात्र- छात्राओं का भविष्य खराब ना हो। लेकिन अब तक कॉलेज प्रशासन ने हम छात्र-छात्राओं की बातों को जान-बूझकर नजर अंदाज किया है। इसलिए हमने कॉलेज कैम्पस के अंदर मार्कशीट जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है। वहीं पूरे मामले में महाविद्यालय प्रबंधन किसी भी तरह की लापरवाही से इंकार कर रहा है। महाविद्यालय की प्राचार्य का कहना है कि रिजल्ट में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई है। फिर भी छात्र- छात्राओं की समस्याओं को सुना जा रहा है। कॉलेज प्रबंधन पर लगाए जा रहे अनदेखी के आरोप निराधार हैं।