छपारा नगर सरकार के दो साल पूरे:विकास कार्य अधूरे; मूलभूत सुविधाओं का अभाव, वार्डों की स्थिति बेहाल

Uncategorized

जिले के छपारा नगर परिषद के गठन के बाद चयनित अध्यक्ष और पार्षदों की सरकार के पूरे दो साल हो गए हैं। इन दो सालों में मूलभूत सुविधाओं के साथ अन्य विकास कार्य अब भी अधूरे हैं। इसके कारण आज भी वार्डों की स्थिति बद से बदतर है। लोगों को सुविधाएं नहीं मिल रही है। वार्डों में सफाई से लेकर पेयजल व्यवस्था भी सुचारू नहीं हो सकी है। ऐसे में लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। सुविधाओं के लिए भटक रहे लोग नगर परिषद के चुनाव हुए दो वर्ष हो गए है किंतु नगर परिषद में कई समस्याएं आज भी हैं। वहीं यहां के रहवासी मूलभूत सुविधाओं के लिए भटक रहे हैं। नगरीय निकाय परिषद में समस्याएं रखने वाले जनप्रतिनिधियों की अधिकारी नहीं सुन रहे हैं। अधिकारियों की मनमानी के कारण नगर की समस्याओं का समय पर समाधान नहीं हो पा रहा है। वैनगंगा नदी के बाद भी पानी की समस्या वैनगंगा नदी के किनारे बसे होने के बाद भी नगर में पेयजल की समस्या बरकरार है। अमित श्रीवास्तव, सचिन वेस, हेमंत पंचेश्वर सहित अन्य नागरिकों का कहना है रोजाना नलों से पानी नहीं दिया जा रहा है।चार दिन में एक बार नलों से लोगों को पानी मिल रहा है। वह भी फिल्टर नहीं किया जा रहा है।सीधे गंदा पानी घरों में पहुंचा जा रहा है। इस मामले में अधिकारी, कर्मचारी पुरानी पाइप लाइनों का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। नागरिकों यह भी कहना है कि नगर परिषद ना होती तो ग्राम पंचायत की स्थिति इससे और अच्छी थी।कम से कम पानी की व्यवस्था सही समय पर हो जाती थी। स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर खानापूर्ति का आरोप वार्डवासियों का कहना है कि नियमित सफाई नहीं होने के कारण नालियां गंदगी से भरी हुई हैं। नाली में पानी निकालने के लिए उपयुक्त व्यवस्था नगर परिषद ने नहीं की है। महीने भर नालियों में पानी भरा रहता है। इससे मच्छर-मक्खियां लोगों के लिए परेशानी और बीमारी का कारण बन रही हैं। शिकायत के बावजूद भी अधिकारी कर्मचारी वार्ड प्रभारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर रहे हैं। स्वच्छता अभियान के नाम पर केवल खानापूर्ति ही की जा रही है। सुविधाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं
नगर परिषद छपारा के सीएमओ श्याम गोपाल भारती का कहना है कि नगर में लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। अनेक कार्य प्रगति पर हैं। साथ ही नगर विकास की कार्ययोजना के तहत आने वाले समय में विभिन्न कार्य होने हैं। सफाई और पेयजल व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।