रेड रोज़ स्कूल सिंधी कॉलोनी में गणेश महोत्सव के तहत “मिट्टी के गणेश” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान छात्रों ने मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाकर उनपर सुंदर रंगों से कलर किया। इसके बाद मोती,नग, मोरपंख जैसी डेकोरेटिव समान से उन्हें सजाया। निर्णायकों ने शीर्ष तीन कृतियों का चयन किया जो अपनी कलात्मकता और विशिष्टता के लिए विजेता घोषित हुई। जिसमें प्रथम पुरस्कार कक्षा 7वीं की प्रिशा साहू(कीर्ति हाउस), दूसरा स्थान- कक्षा 8वीं के अंश त्रिपाठी एवं कक्षा 6वीं की दर्शिका पटेल( ज्योति हाउस) को और तीसरा पुरस्कार कक्षा 8वीं की तनीषा विश्वकर्मा(कीर्ति हाउस) को मिला इस मौके पर स्कूल प्राचार्य ने कहा कि मिट्टी से गणेश की मूर्ति बनाने से आध्यात्मिक और पर्यावरण दोनों तरह के कई लाभ मिलते हैं। हाथों से गणेश बनाने से भक्ति की भावना भी बढ़ती है। इस अवसर पर विजेता छात्रों को स्कूल के समस्त शिक्षकों व प्राचार्य ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा हमारे सभी प्रतिभाशाली विजेताओं को बधाई। साथ ही हम अन्य प्रतिभागियों की भी सराहना करना चाहेंगे जिन्होंने अपना शानदार प्रयास किया।