राजगढ़ जिले के कोटरीकलां गांव में बीती रात को चोरों ने एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। दुकान के मालिक मकबूल अली अपने घर के बाहरी हिस्से में इलेक्ट्रॉनिक शॉप चलाते है। जहां तीन शातिर नकाबपोश चोर कार में सवार होकर पहुंचे। उन्होंने पहले दुकान का ताला तोड़ा और फिर उसमें रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चुराकर अपने साथ ले गए। उससे पहले उन्होंने शाम के समय दुकान की रेकी के लिए चक्कर भी काटे थे। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। दुकान संचालक मकबूल अली ने बताया कि आज सुबह 8:30 बजे जब वह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो शटर का ताला टूटा हुआ। अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। उन्होंने मौके से ही पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरों को पकड़ने के लिए अब पुलिस गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ अन्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि तीनों ही चोर वारदात को अंजाम देने के बाद गाड़ी से बोरखेड़ा रोड से कुरावर पहुंचे और कुरावर से उन्होंने कालापीपल की और जाने वाले मार्ग पर अपनी गाड़ी को मोड़ा था। पुलिस अब आगे के रास्तों के सीसी टीवी चेक कर रही हैं। इधर घटना की गंभीरता को देखते हुए नरसिंहगढ़ एसडीओपी उपेंद्रसिंह भाटी भी मौके पर पहुंचे और जल्द हीं चोरों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा करने की बात कही है। रात को 12:30 बजे तक जाग रहा था पूरा परिवार फरियादी मकबूल अली के पुत्र मसनून अली ने फोन पर बातचीत में बताया कि चोरी की पूरी वारदात रात को एक से 2:00 बजे के बीच हुई है। रात्रि 12:30 बजे तक उनका पूरा परिवार जाग रहा था, उसके बाद सभी लोग सोने चले गए। तभी मौका पाकर चोरों ने उनके घर के बाहर ही मौजूद दुकान का सबसे पहले शटर तोड़ा उसके बाद दुकान के अंदर रखें कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चुरा लिया। सुबह जैसे-जैसे चोरी की घटना का पता लगा पूरे गांव में सनसनी फैल गई।