108 एम्बुलेंस में हुई महिला की डिलेवरी:अस्पताल लाते समय इंदौर-इच्छापुर हाईवे रोड पर एम्बुलेंस में महिला ने बेटी को दिया जन्म

Uncategorized

इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर चलती हुई 108 एम्बुलेंस में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया। दरअसल, 108 एम्बुलेंस पर देर रात कॉल आया था कि एक गर्भवती महिला को काफी दर्द हो रहा है उसे अस्पताल ले जाना है। 108 एम्बुलेंस से महिला को बुरहानपुर जिला अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन तभी इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर महिला को काफी दर्द होने पर एम्बुलेंस में तैनात इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर जहीर उद्दीन ने महिला की डिलेवरी कराई। महिला ने बच्ची को जन्म दिया है। दोनों ही स्वस्थ्य हैं। बोरगांव के पास गुराड़िया डुल्हार फाटा निवासी एक महिला साजन बाई 24 पति पल्लु ने रात 3.27 बजे एक बच्ची को जन्म दिया। महिला को पैन होने पर उसे 108 एम्बुलेंस से बुरहानपुर लाया जा रहा था, लेकिन उसे काफी दर्द होने पर इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर जहीर उद्दीन ने उसकी डिलेवरी करवाई। एम्बुलेंस में सारे संसाधन मौजूद
108 एम्बुलेंस के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अंकित नागर ने बताया देर रात कॉल आया था कि एक गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ रही है उसे काफी पैन हो रहा है तब तत्काल मौके पर एम्बुलेंस को रवाना किया गया। एम्बुलेंस से महिला को अस्पताल लाया जा रहा था तब उसकी इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने सफल डिलेवरी कराई।