देर रात बारिश होने के कारण संजय सागर बांध का एक गेट खोल दिया गया है। बारिश के कारण 8.40 क्यूमेक्स पानी लगातार बांध के जल स्तर का बढ़ा रहा है। वहीं, एक गेट को 8 सेंटीमीटर खोला गया है, जिससे 8.64 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। संजय सागर परियोजना के एसडीओ राजेन्द्र कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि बांध का कैचमेंट एरिया काफी बढ़ा है और रात में बारिश भी हुई। बांध का वाटर लेबिल मेंटेन करने के लिए हमें समय समय पर गेट खोलना पड़ता है, इसी के चलते एक गेट खोला गया है। अभी संजय सागर बांध 99.5%भर चुका है।.