मुनिश्री सुधासागर महाराज के सानिध्य में भाग्योदय तीर्थ में 10 दिवसीय पर्यूषण पर्व के मौके पर हो रहे विशाल आयोजन के लिए कोलकाता और राजस्थान के कलाकारों ने भव्य पंडाल तैयार किया है। 350 बाई 90 मीटर के पंडाल में 2000 प्लाई, 600 मीटर ग्रीन नेट और 25000 मीटर सफेद कपड़े का इस्तेमाल किया गया है। सवा लाख थर्माकोल की सीटों से डिजाइन इस पंडाल को कोलकाता और राजस्थान के 100 से ज्यादा मजदूरों ने तैयार किया है। इसके बाद इसे आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है। पंडाल की विशेषता यह है कि दूर से देखने पर लगता है जैसे किसी भव्य विशाल राजस्थानी शैली के मंदिर में खड़े हैं। रविवार को सुबह से यहां पर्यूषण पर्व के कार्यक्रमों की शुरुआत हो रही है।