मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 9 सितंबर को बीना आएंगे। मुख्यमंत्री पहले 4 सितंबर को बीना आने वाले थे लेकिन उनके पिता के निधन के कारण बीना दौरा निरस्त हो गया था।
बीना आगमन के लिए मुख्यमंत्री का पहली बार अधिकृत कार्यक्रम भी उनके ऑफिस से जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक वे 1.10 बजे बीना पहुंचेंगे और शाम 4 बजे बीना से जाएंगे। यानी वे यहां 3 घंटे 50 मिनट रुकेंगे। लाड़ली बहना योजना की सहायता राशि अंतरण कार्यक्रम में बीना सहित प्रदेश भर की लाड़ली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से सितंबर माह की राशि भेजेंगे। कार्यक्रम भले ही लाड़ली बहनों का हो, लेकिन मुख्यमंत्री का यह बहुप्रतीक्षित दौरा कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं बीना विधायक निर्मला सप्रे का भविष्य भी तय करेगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद वे कभी भी कांग्रेस से और विधायक पद से त्याग पत्र दे देंगी। इसके बाद बीना में उपचुनाव का रास्ता भी साफ हो जाएगा।
मुख्यमंत्री बीना में मंडी बामाेरा को नगर परिषद और खिमलासा को तहसील का दर्जा देने के साथ ही बीना के वंचित गांवों को बीना नदी परियोजना से जोड़ने, सिविल अस्पताल को 100 बिस्तर का करने, बीना में रिंग रोड, पॉलीटेक्निक कॉलेज खोलने, बीना नगर पालिका की सीमा वृद्धि को स्वीकृति, ऑडिटोरियम एवं पार्क निर्माण सहित अन्य घोषणाएं कर सकते हैं।